
OM SHARMA: आसनसोल, 18 सितंबर, 2021 : पखवाड़ा व्यापी कार्यक्रम “स्वच्छता पखवाड़ा” 16.09.2021 को आरंभ हुआ है, जो 30.09.2021 तक जारी रहेगा। आज 18.09.2021 को स्वच्छता संवाद (दूसरा दिन) के रूप में मनाया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में कोविड-19 के बीच मंडल रेल अस्पताल /आसनसोल, आसनसोल ट्रैफिक कॉलोनी और ट्रैफिक हेल्थ यूनिट/आसनसोल, संयुक्त क्रू लाॅबी/आसनसोल,सीतारामपुर बराकर और जसीडीह रेलवे कॉलोनियों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और परिसरों में सैनिटाइजेशन विषयों पर संगोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन किया गया। चितरंजन, दुर्गापुर, आसनसोल, कुमारधुबी, कुलटी, अंडाल और जसीडीह रेलवे कालोनियों में गहन स्वच्छता और सैनिटेशन अभियान चलाया गया।

जहाँ-तहाँ गंदगी फैलाने के विरोध में पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय /अंडाल, पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय/ आसनसोल, पूर्व रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/ आसनसोल, पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय /प्राइमरी/ आसनसोल और चितरंजन स्टेशन पर गंदगी फैलाने के विरोध में पोस्टर प्रदर्शन के साथ अभियान चलाया गया। अंडाल स्थित रेलवे विश्राम गृह, स्कूल, रनिंग रूम और अस्पतालों में गहन साफ-सफाई (सैनिटेशन) की गई।

इस अवसर पर मंडल के चार (04) रेलवे विद्यालयों यथा – पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय /अंडाल, पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय /आसनसोल, पूर्व रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय /आसनसोल और पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय /प्राइमरी /आसनसोल में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर एक ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।














