Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आरोग्य दूतों के रूप में 5 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कुल 120 आरोग्य दूतों को दिया जा रहा है।

JAMTARA: BHARATTV.NEWS:आज दिनांक 04.07.2023 को डायट कैंप, जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय जामताड़ा में आयुष्मान भारत पहल के तहत विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम – झारखंड के तत्वाधान में विद्यालय स्वास्थ्य आरोग्य दूतों का 05 गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन का किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, एडीपीओ श्री संजय कापड़ी, प्रोग्राम ऑफिसर श्री कृष्ण कुमार एवं संस्थान प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को विद्यालय आरोग्य दूत के रूप में तैयार करना है, ताकि वे अपने शिक्षण शैली में जीवन कौशल सबंधी जानकारी कैसे विभिन्न गतिविधियों के सहारे विद्यार्थियों को सहज तरीके से दे सके – डीईओ वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने बताया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर शिक्षा विभाग जामताड़ा एवं डाॅयट पबिया के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सेंटर फाॅर कैटलाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग (प्रखंड फतेहपुर से जहां वर्ग 6-12 की पढ़ाई होती है) से चयनित 2-2 शिक्षकों को विद्यालय आरोग्य दूतों के रूप में 05 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कुल 120 आरोग्य दूतों को दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षकों के द्वारा भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के द्वारा तैयार प्रशिक्षण संदर्शिका से जुड़े मुददों पर जानकारी देकर उनमें बेहतर संचालन कौशल सबंधी क्षमता को और मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे किशोर-किशोरियों को उनके शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं जीवन कौशल सबंधी जानकारी देकर उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर सकें। वहीं उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम आयुष्मान भारत पहल के तहत भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है और प्रशिक्षण का उददेश्य शिक्षकों को विद्यालय आरोग्य दूत के रूप में तैयार करना ताकि वे अपने शिक्षण शैली में जीवन कौशल सबंधी जानकारी कैसे विभिन्न गतिविधियों के सहारे विद्यार्थियों को सहज तरीके से दे सके, इस कौशल का विकास करना है। ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास में वह मदद कर सकें। वहीं इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम ने कहा कि कार्यक्रम का समुचित ध्येय किशोरों को स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षित पेयजल, योग, चिंतन, मानसिक रूप से स्वस्थ रहने, सकारात्मक व्यवहार को प्रोत्साहित करने, किशोरियों में माहवारी सबंधी स्वच्छता एवं प्रबंधन की जानकारी देकर उन्हे जागरूक बनना है। कार्यक्रम का दूरगामी लक्ष्य विद्यालय में एक ऐसा महौल तैयार करना है जहाॅ विद्यार्थियों एवं आरोग्य दूतों के बीच स्वस्थ सबंधं बनाया जा सके साथ ही साथ विद्यार्थी अपने जीवन से जुड़े सभी प्रकार की समस्याओं को अपने आरोग्य दूतों के साथ निर्भक होकर साझा कर सकें। सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रोग्राम ऑफिसर श्री कृष्णा कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का लक्ष्य विद्यालय प्रणाली को बच्चों की जरूरतों एवं सरोकारों के प्रति अधिक संवेदनशील बनना है जो शिक्षण प्रशिक्षण एवं वर्ग आधारित गतिविधियों पर आधारित हो। वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन डायट के वाइस प्रिंसिपल दिलीप सिंह ने किया तथा सारे आरोग्य दूतों से गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण ग्रहण करने का आग्रह किया ताकि जिले में सुचारु रूप इस प्रोग्राम को चलाया जा सके। कार्यक्रम में इस मौके पर डायट सदस्य पूनम कुमारी, भानू प्रिया दत्ता, कृष्णा नंद, कार्यालय सहयोगी वासुदेव एवं सभी जिला संसाधन सेवी प्रशिक्षक के रुप में मजूद थे।