समाज सेवी बैद्यनाथ शोरेन , बिमल हांसदा भी रहे उपस्थित

मिहिजाम। मिहिजाम आयूर बगान मे झारखण्ड जन जागृति मंच के बैनर तले हुल दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम कि शुरुआत सिदो कान्हु के फोटो पर माल्यार्पण कर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी बैद्यनाथ शोरेन रहे ,वही विशिष्ट अतिथि में जामताड़ा जिला कि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा सोरेन रहीं। अन्य अतिथि में समाजसेवी बिमल हांसदा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का मंच के संयोजक राकेश लाल जी ने फूल माला से स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन धरा मेहता ने किया।

वक्ता के रूप में तमल हांसदा, डेविड मरांडी, संजय हांसदा ने विचार रखा।वहीँ विशिष्ट अतिथि पुष्पा सोरेन एव बिमल हांसदा ने विस्तार से हुल दिवस पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि बैद्यनाथ सोरेन ने सिदो कान्हु एव उनके वंसज पर प्रकाश डालते हुए हुल दिवस कि विशेषता के महत्व पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन मंच के संयोजक राकेश लाल ने किया। वहीँ उपस्थित तमाम कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि नो स्कूल, नो फीस के मुद्दे पर आंदोलन को और तेज करेंगे।

इस अवसर पर नए लोगों ने सदस्यता भी ग्रहण की – जिसमे – बिनोद तुरी, दीपक तुरी, शेख मुस्तफा, एस के रफीक,महमूद आलम,सैयद राजु, फिरोज शेख, राजु साव, बाबुजन अंसारी,मनोरंजन टुड्डू,अशोक मिर्धा, प्रकाश लोहार, अमित लोहार, निपम सिंह, काजल बाउरी, दिलीप मिर्धा, पिंटू पहाड़िया, अंगद लोहार। इस अवसर पर मंच के कार्यकर्त्ता – दुलाल भंडारी, संजय हांसदा, श्याम किशोर, सुभाशीष चंद्र, राजकुमार राम, अदि लोग उपस्थित रहे।















