औरंगाबाद जिले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत जप्त वाहनों के नीलामी के संबंध में अधीक्षक उत्पाद, सीमा चौरसिया ने बताया की अवैध शराब के परिवहन में जप्त राज्यसात वाहनों की नीलामी आगामी 13 अक्टूबर को नगर भवन औरंगाबाद में होने वाली है, जिसमें 213 वाहनों की नीलामी की जाएगी। यह सभी वाहन स्क्रैप श्रेणी के हैं जिनका पुनः निबंधन नहीं होगा बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत जप्त वाहनों की नीलामी अब सार्वजनिक नीलामी के रूप में होगी इसके पूर्व वाहनों की नीलामी ऑनलाइन Mstc पोर्टल के माध्यम से की जा रही थी परंतु अब ऑफलाइन आम नीलामी के माध्यम से सभी लोग वाहनों की नीलामी में भाग ले सकेंगे जोकि बाजार से काफी कम मूल्य पर मिलेगी। FILE PHOTO
आम नीलामी के माध्यम से सभी लोग वाहनों की नीलामी में भाग ले सकेंगे जोकि बाजार से काफी कम मूल्य पर मिलेगी













