BHARATTV.NEWS,आमस: गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक कंटेनर से 595 कार्टून अंग्रेजी शराब एवं 95 कार्टून बियर को बरामद किया गया है। इसके साथ ही यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला रामाकांत कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया गया है।वरीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से अवैध शराब की बड़ी खेप को बिहार में शराब तस्करों द्वारा एक कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाई जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर शेरघाटी पुलिस निरीक्षक, आमस थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को करवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी गठन दल के द्वारा आमस थाना क्षेत्र के ताराडीह-रामपुर मोड़ पर आने जाने वाली वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की गई। इस दौरान एक कंटेनर को आते देखा गया तो रुकने का इशारा किया गया तो कंटेनर चालक गाड़ी घुमाने लगा, तभी सशस्त्र बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे कड़ी पूछताछ में नाम पूछने पर उसने चालक रामाकांत बताया जो यूपी के जिला फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके बाद कंटेनर को जब खुलवा कर तलाशी ली गई तो उसमें मैकडॉवेल 750 एमएल का 97 कार्टून, 375 एमएल का 298 कार्टून, इंपीरियल ब्लू 750 एमएल का 200 कार्टून और 500 एमएल का 95 कार्टून बीयर बरामद किया गया।प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल अवैध विदेशी शराब एवं केविन से एक मोबाइल, एक जीपीएस, एक ड्राइविंग लाइसेंस और 12 सो रुपए नगद जब्त किया गया। जब्त सामानों एवं चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है इस संबंध में आमस थाना द्वारा कांड दर्ज कर आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और उससे पूछताछ की जा रही है कि यूपी से आखिर शराब कहां पहुंचाना था। बिहार बॉर्डर में प्रवेश के बाद बिहार के कई थानों से वाहनों को गुजरना पड़ता है लेकिन कई थानों को शराब से लदी यह वाहन आमस तक कैसे पहुँच गयी। लोग सवाल कर रहे हैं।
आमस में लगभग 60 लाख के अंग्रेजी शराब भरी कंटेनर को पुलिस ने किया जब्त,चालक गिरफ्तार













