डैम नही एक गोपनीय स्थान से मिला 7एमएम पिस्टल
घटना से पूर्व फेसबुक मैसेंजर के जरिये भट्ट से की थी प्रीतम ने बात। मोबाइल तलाश रही है पुलिस

चित्तरंजन: चिरेका कर्मी आनंद भट्ट हत्याकांड में नया मोड़ सामने आ रहा है। बीते कल पुलिस ने पकड़े गए प्रीतम के अनुसार गोताखोरों को बोटिंग क्लब डैम में पिस्तौल औऱ मोबाइल की तलाश में उतारा था, जहाँ से कुछ भी बरामद नही हुआ। पुलिस दिन भर खाक छनती रही। जबकि शनिवार को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 7 एमएम पिस्तौल किसी गोपनीय स्थान से बरामद करने का दावा किया है। हालांकि पुलिस ने पिस्टल बरामदगी स्थल के बारे कुछ नही बताया है उसे गुप्त रखा गया है। पकड़े गए मुख्य आरोपी प्रीतम लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है। इसलिए पुलिस चाहती है कि शातिर प्रीतम सिंह का कस्टडी ट्रायल कराया जाए ताकि प्रीतम के जेल में रहते हुए ही इस हत्याकांड की सुनवाई भी पूरी की जा सके। चित्तरंजन में आनंद भट्ट की हत्या में पुलिस को औऱ भज कई नई जानकारी और सबूत मिले है। प्रीतम सिंह पहले ही पुलिस के सामने कबूल कर चुका है कि उसने आनंद की हत्या की थी। 7 दिनों के पुलिस रिमांड में प्रीतम के रिमांड की अवधि शनिवार को पूरी हो गयी है। रविवार को उसे आसांनसोल के विशेष अदालत के समक्ष प्रस्तुत करेगी पुलिस। उसने अब तक पुलिस को बताया है कि हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और 14 मई की शाम से उसके मोबाइल के मेसेंजर के जरिए आनंद से हुई मोबाइल फोन पर हुई बातचीत को उसने बोट क्लब के डैम में फेंक दिया था। लेकिन मोबाइल का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस प्रीतम को एक शातिर औऱ कुख्यात अपराधी के रूप में देख रही है, इसलिए पुलिस उसकी कस्टडी ट्रायल में मुकदमा चलाने की पहल कर रही है। पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है कि प्रीतम के जेल में बंद रहने के दौरान उसका मुकदमा पूरा हो जाए।














