Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कल रिलीज़ होगा तनबीर और राजा का सॉन्ग एलबम ” ” आये क्यों थे जिंदगी में जब जाना ही था” “.

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। सिंगर, कम्पोज़र और लयरिसिस्ट तनवीर सिंह का नया एलबम 20 फरवरी शनिवार को आरटी ऑफिसियल म्यूजिक चैनल के बैनर तले रिलीज होगा।
” “आये क्यों थे जिंदगी में जब जाना ही था” ” इस एल्बम के तनवीर के साथ गायक राजा मिर्धा ने भी अपनी आवाज़ दी है। गाने में संगीत सूर्यकांत ने दिया है। गाने को प्रोड्यूस किया है संजू बाउरी ने। प्ले बैक सिंगर तनवीर और राजा के इस वीडियो सॉन्ग में संजू बाउरी, राजनंदिनी रुईदास, विवेक चौधरी मुख्य अदाकार की भूमिका निभाई है।
वीडियो को चित्तरंजन, मिहिजाम, और आस पास के बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया हैं।
इस एल्बम के लिए तनवीर के श्रोता बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
बता दे कि तमाम विषम परिस्थितियों के बाद भी तनवीर ने अपनी प्रतिभा को मक़ाम देने की जिद नही छोड़ी और इस साल का अपना दूसरा एलबम रिलीज कर दिखाया हैं। REPORT: PANKAJ