साल के अंतिम दिन चित्तरंजन में प्रवेश पर रोक

BHARATTV.NEWS, चित्तरंजन। साल में एक बार चिरेका अपने अधीनस्थ प्रमुख सड़कों पर अपने अधिकार प्रदर्शित करती है। जिसे लेकर साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसम्बर को 24 घण्टे चिरेका के प्रमुख द्वार समेत चित्तरंजन की 12 प्रमुख सड़को पर आवागमन बंद कर दिया जाएगा। जिसे लेकर चिरेका के उप मुख्य अभियंता ने वार्षिक सड़क बंदी का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक गेट नम्बर एक, दो, तीन, घियाधोभा जाने वाली सड़क, नमोकेशिया जाने वाली फुटपाथ, कुशबेड़िया जाने वाली पाथवे, भागा जाने वाली सड़क, कनगोई पॉकेट गेट, अजय नदी की ओर जाने वाली 84 नम्बर की सड़क, सनसेट एवेन्यू गोल्फ कोर्स रोड को बंद रखा जाएगा। इस आशय की जानकारी जामताड़ा जिला प्रशासन, पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन, समेत सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को दे दी गयी है।














