Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आजादी के पहले जहाँ थे वहीँ दुबारा पहुँचाया जा रहा है फिर से बंधुआ मजदूर बनाया जा रहा है

BHARATTV.NEWS,CHITTARANJAN: यूनियन नेता इद्रजीत सिंह ने चिरेका नगरी में मजदूरों का हो रहे शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है #चिरेका के यूनियन लीडर इंद्रजीत सिंह ने बताया की चिरेका के आवास खली हो रहे हैं जिससे धीरे धीरे चिरेका रेल नगरी में लोगों की संख्या घटती जा रही है। चिरेका प्रशासन न तो पररित्यक्त पड़े क्वार्टरों को जरूरतमंदों को दे रही है और न ही इनकी सुरक्षा कर पा रही है। खाली पड़े ४१ नंबर क़्वार्टरों को दरवाजे खिड़कियां चोर ले गए लेकिन देखने सुनने वाला कोई नहीं। चिरेका के जनसम्पर्कः पदाधिकारी ने बताया की चोरी हो रही है तो यह आरपीएफ का मामला है। यूनियन नेता इद्रजीत सिंह ने चिरेका नगरी में मजदूरों का हो रहे शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। बताया की सर्कार ने जो मजदूरी निर्धारित की है वह मजदूरी मजदूरों को नहीं मिल पाती है। इस पर सरकार को धयान देना चाहिए।