Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आखिर बंगाल के आसनसोल बाराबनी में बम-गोली की बरसात किसने की

बाराबनी विधानसभा के जामग्राम में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे पर लगाये आरोप मौके पर कई वाहन फूंके गये


ASANSOL : बंगाल में विधानसभा चुनाव के मात्र कई महीने ही बाकी बचे हैं और इससे पहले भी राजनैतिक हिंसा की खबर अब आम होती जा रही है। शनिवार को बाराबनी थानांतर्गत जामग्राम इलाका बम एवं गोलियों से थर्रा गया। बमबारी की तस्वीरें सोसल मीडिया में वायरल होने लगी जिसे पूरे देश ने देखा। मामले में बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है उन्होने कहा कि हमारे दुआरे दुआरे कार्यक्रम को बाधित करने के लिए भाजपा ने हमला किया जिसमें हमारे कई लोग घायल हो गये। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हे। जबकि भाजपा का कहना है कि तृणमूल के आश्रित अपराधियों ने ही भाजपा के जुलूस शुरू होने से पहले बम और गोलियों से हमला कर दिया। उनके कई लोगों को गोली लगी है और उन्हें दुर्गापुर के एक निजि अस्पताल में भर्ति कराया गया है जिन्हें देखने के लिए भाजपा के वरिश्ट नेता कैलाश विजय वर्गीय भी दुर्गापुर पहुंचे। मौके पर कई दुपहिया वाहन को फूंक दिया गया।
मामले में केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाकर कहा कि टीएमसी की सत्ता 2021 में उन्हें उखड़ने जा रही है इसलिए तृणमूल अपराधियों का सहारा ले रही है। वहीं तृणमूल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा द्वारा अराजक तत्वों को संरक्षण दिये जाने के कारण ही ऐसी घटना सामने आ रही है। जिन्हें जेल में होना चाहिए वे भाजपा में हैं। इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।