BHARATTV.NEWS,JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी गांव में स्थित काली मंदिर के समीप लगा बिजली ट्रांसफार्मर कल शाम आकाशीय बिजली कड़क से जल गया है। जिसके चलते गांव और मंदिर दोनों अंधकार में डूबा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली ट्रांसफार्मर पूर्व से एक फैज नाकाम था। दो फैज से ही बिजली प्रवाहित होती थी। लेकिन कल वर्षात के साथ ही बिजली कड़की और ट्रांसफार्मर जल उठा।तब से लेकर अबतक गांव में उपभोक्ता गण अंधकार में है।
बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रहा है। उपभोक्ता गण इस भीषण गर्मी में बिजली के बिना ठीक से सो नहीं पाया है।
इस संबंध में गांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली विभाग के अधिकारी जे ई को इसकी सूचना दी गई और नया एक सौ के वी के नया ट्रांसफार्मर शीघ्र देने की मांग की है।
विभागीय जे ई ने आश्वासन दिया है कि गांव वालों की मांग पर सौ के वी का ट्रांसफार्मर शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा।












