Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आंधी तूफान से एक विशाल पेड़ रास्ते पर गिर पड़ा राहगीरों को आवागमन में हो रही है परेशानी

विंदापाथर जामताड़ा” विंदापाथर थाना क्षेत्र के हाथधारा गांव से बाहर अजय नदी के पास एक विशाल पेड़ आज के आंधी तूफान से गिर पड़ा है। जिससे राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। यह घटना आज़ लगभग चार पांच बजे के आसपास हुई है।
ज्ञात रहे हाथधारा गांव से होकर सैकड़ों मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन जामताड़ा आवागमन करती है।अजय नदी पर हाथधारा (नाला) और पीपला गांव (जामताड़ा) के बीच पुल बन जाने से यह सड़क जामताड़ा जिला मुख्यालय जाने आने में लोगों को बहुत सौहलियत होता है।इस लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को यह सड़क समय और भीड़ भाड़ से राहत मिलती है। लेकिन आज अचानक आई आंधी से पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर जाने से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण इसे हटाने की सोच रहे हैं।