Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अर्णब गोस्वामी से हुई पूछताछ पर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन-चीफअर्णब गोस्वामी से मुंबई पुलिस की पूछताछ पर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंटा हुआ है. कुछ लोग अर्णब के साथ दिखे, तो कुछ लोगों ने अर्णब के ख़िलाफ़ कार्रवाई को जायज भी ठहराया है.एडिटर्स गिल्ड, प्रेस काउंसिल और ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से खुद को अलग रखा है.अर्णब गोस्वामी के पूर्व सहयोगी और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया पर पुलिस की इस लंबी पूछताछ पर सवाल उठाए हैं.राजदीप ने ट्वीट किया, “क्या एक टीवी प्रोग्राम के सिलसिले में अर्णब से पूछताछ करने के लिए क्या वाक़ई मुंबई पुलिस को 10 घंटे चाहिए Does the Mumbai police really need 10 hours to interrogate Arnab Goswami for a tv programme? Have no time left for his ‘journalism’ but this smacks of undue state power.सांसद राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, “यक़ीन नहीं होता कि अर्णब गोस्वामी से 12 घंटे तक पूछताछ हुई. क्यों? क्योंकि उन्होंने सोनिया गांधी को उनके मूल नाम से संबोधित किया.”

आभार: बीबीसी न्यूज़ हिंदी