Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अर्जुन नगर हाल्ट का उद्घाटन

झाझा मेन लाइन सेक्शन पर मथुरापुर और शंकरपुर स्टेशनों के बीच  नवनिर्मित “अर्जुन नगर हाल्ट” का  यहाँ उपस्थित निशिकांत दुबे, सांसद गोड्डा द्वारा उद्घाटन किया गया

आसनसोल, 30 नवंबर, 2020 : आसनसोल – झाझा मेन लाइन सेक्शन पर मथुरापुर और शंकरपुर स्टेशनों के (30.11.2020) नवनिर्मित “अर्जुन नगर हाल्ट” का  यहाँ उपस्थित निशिकांत दुबे, माननीय सांसद गोड्डा द्वारा उद्घाटन किया गया। सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आसनसोल से वर्चुअली (वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए) उपस्थित थे। अपने  भाषण में  श्री निशिकांत दुबे, माननीय सांसद गोड्डा ने कहा कि अर्जुन नगर हॉल्ट का (30.11.2020) यात्रियों के लिए सेवार्पण हम सभी के लिए एक सुखद स्मरणीय क्षण है, क्योंकि इस सेवा से स्थानीय लोगों की दीर्घ-प्रतीक्षित मांग पूरी होगी।

अब स्थानीय यात्रीगण सहजता से जसीडीह, मधुपुर या दुमका अथवा इस रूट में किसी भी स्टेशन पर पहुंच सकते हैं। साथ ही, विभिन्न स्टेशनों से इस अर्जुन नगर हाल्ट पर आने की इच्छा रखने वाले लोग भी सीधे यहाँ आ सकते हैं। किसी ट्रेन को पकड़ने के लिए अब यहां के यात्रियों को जसीडीह या किसी अन्य स्टेशन तक जाने की जरूरत नहीं है। इसी क्रम में सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने अपने अभिभाषण में कहा कि इस हाल्ट के खुलने से इस क्षेत्र के लोगों की दीर्घ-प्रतीक्षित मांग पूरी होगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि “अर्जुन नगर हाल्ट” का निर्माण लागत लगभग Rs. 45 लाख है, जिसमें से  Rs. 25 लाख की राशि श्री निशिकांत दुबे, माननीय सांसद/ गोड्डा द्वारा अपने ‘सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीएलएड) निधि से अपने सपने को पूरा करने हेतु प्रदान  किया गया है। “अर्जुन नगर हाल्ट” की सतह का निर्माण पर्यावरण हितैषी निष्प्रयोजनीय आरसीसी स्लीपरों से किया गया है। डाउन प्लेटफार्म पर पुरुष और महिला मुत्रालय तथा एक चापाकल बनाया गया है, डाउन प्लेटफार्म पर टिकट बुकिंग काउंटर बनाया गया है, स्टेशन प्लेटफार्म पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बिजली के खंभों पर 18 एलईडी लाइट लगाए गए हैं।  बुकिंग काउंटर, गेट लोज, रिले रूम, बैटरी कक्ष, शौचालयों में लाइट और पंखे लगाए गए हैं। मंडल रेल प्रबंधक ने यह भी सूचित किया कि इस क्षेत्र के इच्छुक यात्रियों के लिए 3 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की ‘अर्जुन नगर हाल्ट’ पर ठहराव की व्यवस्था योजना में है, जिससे इस क्षेत्र के इच्छुक यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी सुविधा उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित नवीन सभाकक्ष में श्री एम.के. मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल सहित श्री कौशलेंद्र कुमार/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय),  श्री शांतनु चक्रवर्ती/ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री चितरंजन झा/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और अन्य अधिकारीगण मंडल रेल प्रबंधक के साथ उपस्थित थे।