पंजाब। अमृतसर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं के वह खुले आम चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं मामला अमृतसर के इलाका। आनंद एवेन्यू का है जहा एक सनेट्री की दुकान पर बंदूक की नोक पर चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। दुकान के मालिक जसबीर सिंह ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे े तभी चार युवक जिनके हाथों में पिस्टल और धारदार हथियार दुकान में प्रवेश कर जबरदस्ती उनकी चाबी लेकर उनके गल्ले से 40 से 50 हजार लेकर चलते बने। मौके पर इस्लामाबाद थाना की पुलिस मुखतिआर सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली के इस दुकान पर लूट की वारदात हुई है पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।












