Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अपने कर्म और व्यवहार से पर्यावरण की हर संभव रक्षा करें

आसनसोल मंडल द्वारा इस वर्ष पांच लाख पेड़ लगाने की है चुनौत

कार्बन फुटप्रिंट में कटौती कर पर्यावरण स्थिरता पर दिया ध्यान

रेल प्रबंधक कार्यालय के इको पार्क में शुक्रवार 5 जून को एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

ओम प्रकाश शर्मा, जामताड़ा/आसनसोल। पर्यावरण को बचाने के क्रम में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने वृक्षारोपण, वर्षा जल संचयन और जैव शौचालय का प्रावधान, नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाना, ऊर्जा संरक्षण और कार्बन फुटप्रिंट में कटौती करते हुए पर्यावरण स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए 2019-2020 के दौरान समूचे वर्ष भर कई कदम उठाए हैं। वहीं आसनसोल मंडल ने इस वर्ष पांच लाख पेड़ लगाने की महत्त्वाकांक्षी चुनौती ली है जबकि पूरे मंडल में लगभग दो हजार पौधे लगाए गए हैं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम के रूप में और हमारी धरती माता से ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के इको पार्क में शुक्रवार 5 जून को एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जामताड़ा में भी भाजपा नेताओं ने विश्व प्र्यावरण दिवस के मौके पर वृ़क्षारोपण किया। मौके पर विरेन्द्र मंडल, सोमनाथ सिंह आदि

इस इको.पार्क के बगल में इको.सेंटर का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया और एक ईको.जोन् का उद्घाटन कंट्रोल कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक बिल्डिंग के कर्मचारियों द्वारा किया गया। पेपर ब्लॉक युक्त यह इको.पार्क 2310 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित है। इसके अंतर्गत सजावटी एलईडी लाइटिंग सिस्टम, चातुर्दिक यसराउंडिंग, म्यूजिक सिस्टम, छायादार पेड़ के नीचे बैठने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है। आम, जामुन, जैकफ्रूट्स, नींबू, अमरूद, चिक्क,ू यसबादा, अनार आदि जैसे लगभग 1000 फलदार पेड़, 200 औषधीय पौधों को इन इको पॉइंट्स पर सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल के सक्रिय मार्गदर्शन में सामुदायिक दूरी बनाए रखने के नियमों का सावधानीपूर्वक पालन करते हुए लगाया गया। इस इको पार्क में कर्मचारीगण एक ताजी हवा युक्त सांस का आनंद ले सकते हैं और अपने ऑफ समय में खुद को फिट रखने के लिए पार्क के रास्ते पर टहल सकते हैं। पौधे लगाने वाले कर्मचारियों को पौधे के उचित देखभाल की सलाह दी गई।

लायंस क्लब के कार्यक्रम में आई केयर के संचालक पौधा लगते , साथ में नितीश चौधरी

05 जून 2020 शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आसनसोल मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेलवे कॉलोनियों, डूरंड इंस्टीट्यूट, शताब्दी पार्कए फील्ड इकाइयों और वर्कशॉपों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमके मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल सहित सभी शाखा अधिकारी अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षकगण और बड़ी संख्या मे कर्मचारीगण उपस्थित थे।

चिरेका में विश्व पर्यावरण दिवस पर बायोडायवर्सिटी, थीम पर ई पोस्टर और ई प्रस्तुति तैयार की गई

चितरंजन। चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स सीएलडब्ल्यू में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। मौजूदा कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए श्सेलिब्रेट बायोडायवर्सिटी, थीम पर ई पोस्टर और ई प्रस्तुति तैयार की गई। कोई सभा और सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए। चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को हमारी धरती को बचाने और उसमें बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से सूचित किया गया ताकि इसे बेहतर कल के लिए बनाया जा सके। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चिरेका कर्मियों ने यह संकल्प लिया कि अपने कर्म और व्यवहार से पर्यावरण की हर संभव रक्षा करेंगे एवं प्रदुषण की रोकथाम कर राष्ट्र के साथ मिल कर विश्व पर्यावरण दिवस के उद्देश्य को सफल बनायेंगे।

जामताड़ा। जामताड़ा में भी भाजपा नेताओं ने विश्व प्र्यावरण दिवस के मौके पर वृ़क्षारोपण किया। मौके पर विरेन्द्र मंडल, सोमनाथ सिंह आदि नेतृवृन्द मौजूद थे। वहीं रूपनारायणपुर में भी लायंस क्लब ने वृक्षारोपण किया। तृणमूल कांगे्रस के नेताओं ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

434 यात्री जसीडीह पहुंचे
जसीडीह। जसीडीह स्टेशन पर विश्व प्र्यावरण दिवस पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन मडगाँव से चलकर 434 यात्रियों के साथ लगभग सवा 6 बजे जसीडीह स्टेशन पर पहुँची। सभी यात्रियों में भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें वितरित की गई। प्रवासी मजदूरों ने रेलवे की ओर से उपलब्ध कराई गई सुख.सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया थे।