Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

‘अग्निवीरों’ को सरकार सर्टिफिकेट एवं वित्तीय मदद उपलब्ध कराएगी

ग्नीपथ के अग्निवीरो पर नाज करेगा भारत : अनूप पांडेय

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा : भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अनूप पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सेना को पहले से ज्यादा आधुनिक रूप और युवाओं को मौका देने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी महात्वाकांक्षी ‘अग्निपथ’ योजना लॉन्च की है,इस योजना के तहत देश के युवाओं को थल सेना, वायु और नौसेना में चार साल तक सेवा देने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा.

चार साल तक तीनों सेनाओं में सेवा देने वाले ये जवान अग्निवीर कहलाएंगे,चार साल की सेवा के बाद 25 प्रतिशत जवानों को सेना में स्थायी नौकरी दी जाएगी जबकि 75 प्रतिशत जवानों को सरकार के विभिन्न विभागों एवं उपक्रमों की भर्ती में वरीयता दी जाएगी,पढ़ने और कारोबार करने के इच्छुक ‘अग्निवीरों’ को सरकार सर्टिफिकेट एवं वित्तीय मदद उपलब्ध कराएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय सहित कई राज्यों ने कहा है कि वे अपने बलों की भर्ती में ‘अग्निवीरों’ को वरीयता देंगे फिर भी कुछ राज्यों में विपक्षियों द्वारा विरोध प्रदर्शन हो रहा है जो कि अशोभनीय है,सेना में इस तरह की सीमित सेवा की व्यवस्था ज्यादातर देशों में है, इस व्यवस्था को पहले से ही परखा जा चुका है,युवाओं के लिए इसे सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था माना जायेगा,अग्निपथ के अग्निवीरों पर नाज करेगा भारत .सेना से रिटायर होने के बाद ऐसे ‘अग्निवीर’ जो कारोबार शुरू करना चाहेंगे उन्हें वित्तीय मदद दी जाएगी, उन्हें बैंक लोन भी मिलेगा,ऐसे ‘अग्निवीर’ जो आगे पढ़ाई करना चाहेंगे उन्हें 12वीं कक्षा के बराबर का सर्टिफिकेट एवं ब्रिजिंग कोर्स कराया जाएगा, इन्हें सीएपीएफ एवं राज्यों की पुलिस की भर्ती में वरीयता दी जाएगी। सरकार के अन्य उपक्रमों में भी इन्हें समायोजित किया जाएगा, सरकार शीघ्र ही अग्निवीर की बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी, दुमका जिला के युवा जो सेना में जाना चाहते हैं वे अपनी तैयारी में लग जाए ,और आज ही केंद्र सरकार ने उम्र की सीमा का संशोधन करते हुए 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष तक कर दी गई है,अग्निपथ योजना के विषय में भ कई भ्रांतियां फैलाई जा रही है, जिसका निराकरण आवश्यक है। युवाओं को इसके विषय में जागरूक होना चाहिए।