बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना का निरीक्षण
जामताड़ा। शनिवार 16 मई को उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा करमाटान्ड प्रखंड के पंचायत मोहनपुरए तारा बहाल में मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना का कार्य स्थल निरीक्षण किया गयज्ञं उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार ने पंचायत मोहनपुर एवं तारा बहाल में मनरेगा के तहत बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया।

मौके पर उपायुक्त जामताड़ा एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा कार्यस्थल पर श्रमदान भी किया गया। उपायुक्त ने यहां लोगों को कहा कि यह आपका संपत्ति है इसे सुरक्षित रखें ताकि यह 1 दिन आपके रोजगार को बढ़ाएगा। साथ ही कार्यस्थल में मास्क का वितरण किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी।

उपायुक्त जामताड़ा ने उपस्थित मुखियाध् वार्ड को कहा कि अगर कोई आपके पंचायत या गांव में बाहरी लोग आता है तो तुरंत अपने प्रखंड के पदाधिकाियों पुलिस प्रशासन चिकित्सक टीम को अवगत कराए। इसके बाद पूर्व में लगाए गए बिरसा मुंडा आम बागवानी मोहनपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें उपायुक्त द्वारा लाभुक को कहा कि अंतर फसल लगाए। जिससे आपकी आमदनी दुगुनी होगी। पौधे के बीच वाली जगहों पर कुछ फसल उपजा सकते है जैसे कि मटरए खीरा इत्यादि। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्तए उप विकास आयुक्त कूप निर्माण कार्य हो रहे ग्राम निज कजरा पहुंचे। वहां सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कार्य किया जा रहा था। उपायुक्त द्वारा खुशी जाहिर की गई।
उपायुक्त ने मजदूरों से संवाद करते हुए कहा कि आप लोग कार्य को करते रहें। जिले में योजनाओं की कोई कमी नहीं है। रोजगार उपलब्ध होते रहेगा। उपायुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारीए बीपीओ मुखिया को निर्देश दिया कि अगर किसी का जॉब कार्ड नहीं बना है तो उसका जॉब कार्ड बनवाने का पहल करें। साथ ही आए हुए अप्रवासी मजदूरों या अन्य का भी जॉब कार्ड बनवाएं और रोजगार उपलब्ध कराएं। मौके पर परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमानए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती पल्लवी सिन्हाए बीपीओ मुखिया सहित अन्य उपस्थित थे ।

















