COVID-19 सैंपल कलेक्शन फोन बूथ के मोबाइल वैन प्रारूप की शुरुआत कोविड-19 स्पेशलिस्ट रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर से की गई।ये सैंपल कलेक्शन बूथ पूरी तरह से वायु-रोधक है। डीसी वेस्ट सिंहभूम के अनुसार भविष्य में अगर कोई भी कोविड-19 हॉटस्पॉट जोन रहेगा तो उसमें इस मोबाइल सैंपल कलेक्शन बूथ के माध्यम से अधिक संख्या में सैंपल कलेक्ट किया जा सकता है। आईसीएमआर के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बूथ युक्त सैंपल कलेक्शन वैन को डिजाइन किया गया है
COVID-19 सैंपल कलेक्शन फोन बूथ के मोबाइल वैन प्रारूप की शुरुआत















