OM SHARMA, BHARATTV.NEWS,चित्तरंजन। 1 सितंबर 2024 को जन सेवा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने CLW रेल प्रशासन के खिलाफ मिहिजाम बेसिक स्कूल से एक बड़ा विरोध जुलूस निकाला, जो मिहिजाम 1 नम्बर गेट पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने CLW रेल प्रशासन, चिरेका जीएम, और रेल मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जन सेवा पार्टी के नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय, नगर मंत्री अचिनतो मंडल, और जिला प्रवक्ता छोटेलाल मंडल ने चिरेका जीएम के फैसले की कड़ी आलोचना की, जिसे उन्होंने मिहिजाम के हजारों लोगों की रोजी-रोटी छीनने वाला बताया। राकेश लाल, मुख्य वक्ता, ने चिरेका प्रशासन पर मिहिजाम के लोगों के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाने और उन्हें आवश्यक सुविधाओं से वंचित रखने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन के दौरान, पार्टी कार्यकर्ताओं ने चिरेका जीएम और रेल मंत्री के पुतले का दहन किया। इस आंदोलन में सैकड़ों लोग शामिल थे, जिनमें प्रमुख रूप से पवन देव रॉय, छोटेलाल मंडल, शंभू शर्मा, और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। जन सेवा पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संघर्ष और तेज होगा। इस आंदोलन में पार्टी कार्यकर्ता छोटेलाल मंडल, पवन देव रॉय, विनय पंडित, शंभू शर्मा, बिट्टू यादव, सोनू यादव, निवेदन दत्ता, निरेण दास, अचिंतो मंडल, जितेन मंडल, दुलाल भंडारी, राहुल सिंह, रोहित हांसदा, अमन अली, नौशाद अली, दीपक भगत, शंभू ठाकुर, कार्तिक मंडल के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।















