BHARATTV.NEWS: मिहिजाम/चित्तरंजन। भारत संघ स्पोर्टिंग क्लब की ओर से चित्तरंजन एरिया 5 मैदान पर दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कोलकाता, हुगली, नदिया, जामतारा, बारासात, बेंडल, नैहाटी, दुर्गापुर, पीठकयारी, मैथन, निरसा, चित्तरंजन के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
टूर्नामेंट के सिंगल मुकाबले में हुगली के संजीवन बनर्जी ने दुर्गापुर के बिधान को हराया। डबल्स मुकाबले में नदिया के प्रणय औऱ इशान ने हुगली के संजीवन और पुनीत को हराया।
जबकि जूनियर ग्रुप में पीठकयारी के देबोजित ने शेनॉय को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया।
क्लब की ओर से पुनीत पाण्डेय ने कहा कि इस तरह का टुर्नामेंट अब हर वर्ष किया जाएगा।
इस मौके पर पुना पाण्डेय , इंद्रजीत सिंह , सुरेन्द्र झा , पंकज कुमार , सुरोजीत दा , भाई मुन्ना सिंह , भरत विश्वकर्मा , अरबिन्द कुमार मनोज जाना और क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे ।।














