व्यवसायियों ने कानून को बताया घातक। की संसोधन की मांग

BHARATTV.NEWS: CHITTARANJAN: नए जीएसटी बिल के विरोध में शुक्रवार को कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रैड की पुकार पर चित्तरंजन के व्यवसायियों ने अमलदाहि मार्केट में प्रदर्शन किया और अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे। इससे आम जनजीवन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चित्तरंजन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि हम जीएसटी का विरोध नही कर रहे हैं बल्कि उसके व्यवसाय विरोधी प्रावधानों का विरोध कर रहे है।
चैंबर की ओर से सुरेंद्र सिंग, रोमन बरुआ आदि ने कहा कि इस बिल से लगभग7 करोड़ मीडिल क्लास ट्रेडर्स और उनसे ज़ुड़े 40 करोड़ लोग प्रभावित होंगे। इससे उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ेगी।
हम व्यवसायी सरकार और देश के हर वर्ग का ध्यान रखते हैं, आपातकाल हो, आपदा हो, इमरजेंसी हो या अन्य कोई मुसीबत जब जब देश मे हुई है व्यापारी वर्ग खुल कर सपोर्ट करता रहा है लेकिन नए जीएसटी बिल से सरकार ने व्यापारियों को ही जीवन छिनने जैसा काम किया है। हमें कोई रियायत नही दी गई हैं। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं औऱ नए बिल में संशोधन के साथ सरलीकरण की मांग करते हैं। इस अवसर पर बाटुल, पार्थ चटर्जी, शंकर घोष, रणजीत सिंह, मदन गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, समीर सुर, नीलू समेत काफी संख्या में व्यापारियों ने विरोध के स्वर बुलन्द किये। REPORT PANKAJ














