चित्तरंजन पुलिस ने गुलाब को 14 दिन के रिमांड पर लिया
मिहिजाम। 17 जनवरी2021 की रात चित्तरंजन अस्पताल मोड़ के निकट अम्बेडकर नगर निवासी राहुल राम उर्फ आलुआ की हुई हत्या के मामले में आरोपी मिहिजाम निवासी गुलाब दास ने आसनसोल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। जहाँ से चित्तरंजन पुलिस ने उसे मामले की तफ़्तीश के लिए 14 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है।
राहुल के पिता के बयान पर दर्ज एफआईआर में तीन आरोपियों में से प्रदीप रजक घटना के एक दिन बाद ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष दो आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। जिसके बाद गुलाब ने घटना के लगभग 40 दिन बाद आसनसोल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। एक अन्य नामजद आरोपी की पुलिस को अब भी तलाश है। पुलिस निरीक्षक अतिंद्रनात dutta ने बताया कि शेष आरोपी भी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। पूछताछ की जा रही जल्द ही घटना पर से पर्दा उठ जाएगा। बता दे कि राहुल की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। कांग्रेस पार्टी ने राहुल को सक्रिय जिला युवा सचिव बताया था। report pankaj














