Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रानीगंज स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुख-सुविधाओं का उद्घाटन किया गया

रानीगंज एक महत्वपूर्ण व्यवसाय क्षेत्र है और इसी कारण काफी संख्या में यात्रीगण यहां से बाहर जाने एवं बाहर से आने की यात्रा हेतु आसनसोल मंडल के रानीगंज स्टेशन का उपयोग करते हैं।

OM SHARMA, आसनसोल, 25 फरवरी, 2021 : बाबुल सुप्रीयो, माननीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु  परिवर्तन राज्यमंत्री, भारत सरकार ने आज (25.02.2021) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये  आयोजित एक कार्यक्रम में रानीगंज स्टेशन की नवीकृत स्टेशन मुखाकृति और उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया, जबकि श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, इस अवसर पर नवीन सभाकक्ष/मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल में उपस्थिति थे।
बाबुल सुप्रीयो, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि रानीगंज एक महत्वपूर्ण व्यवसाय क्षेत्र है और इसी कारण काफी संख्या में यात्रीगण यहां से बाहर जाने एवं बाहर से आने की यात्रा हेतु आसनसोल मंडल के रानीगंज स्टेशन का उपयोग करते हैं। नवीकृत स्टेशन मुखाकृति और उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय  यात्री सुख-सुविधाओं  के उत्तरोत्तर विकास के साथ-साथ  यात्रियों को आराम उपलब्ध कराने की दिशा में उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों में से एक है, माननीय मंत्री महोदय ने कहा। 
सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने कहा कि पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल यात्रियों की सहूलियत एवं सुविधा हेतु निरंतर कार्यरत है। एलईडी लाइटों से सुसज्जित रानीगंज स्टेशन की नवीकृत स्टेशन मुखाकृति तथा सम्मानित यात्रियों के लिए आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का निर्माण रु.23 लाख की लागत से किया गया।     
एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल एवं मंडल के समस्त शाखा अधिकारीगण इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के अवसर पर नवीन सभाकक्ष/मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल में उपस्थिति थे।