जामतारा से थाना प्रभारी के साथ दर्जन भर लाठी बल थाने में लगी भीड़ हटाने का प्रयास कर रही है, लेकिन भीड़ डटी हुई है
विरोध में सुबह से मिहिजाम थाने पर डटे है आदिवासी समुदाय के लोग।
BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। बीती रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस के जवानों द्वारा आदिवासी युवकों के साथ मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के विरोध में शनिवार को सुबह से बदोलीगढ़़ के आदिवासी युवक महिलाएं मिहिजाम थाने पर प्रदर्शन जारी है। परम्परागत डुगडुगी बजाते आदिवासी लोगों ने दोषी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर करने और माफी मांगने की मांग रखी है। लेकिन सामाचार लिखे जाने तक रात करीब 7 बजे तक कोई भी पुलिस पदाधिकारी मामले को गंभीरता से नही लेते नजर आए। थाना प्रभारी जामतारा में व्यस्त बताए गए तो एसपी साहब के फोन पर मामले की जानकारी के लिए सम्पर्क साधा गया लेकिन कोई उत्तर नहीं मिल सका।

युवकों ने बताया कि सुरेन्द्र सोरेन और राजू राय को पुलिस ने मारपीट कर घायल किया है। और घर के बाहर रखे तीन मोटरसाइकिल भी थाने लाया गया है और जाती सूचक गाली गलौज किया है। जिसके विरोध में हम थाने पर है। जब तक फैसला नही होता है तब तक हम थाने पर डटे रहेंगे। लोग थाना प्रभारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस बलों को भी थाने से निकलने नही दिया जा रहा था।
समाचार प्रेषण तक लोग थाने पर ही डटे थे। कोई भी वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर नही पहुचे थे।

लोगों का ऐसा आरोप है कि शुक्रवार देर शाम को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस में शामिल युवकों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने और जातिसूचक गाली दिए जाने से आक्रोशित आदिवासी युवक एवं युवतियों ने शनिवार शाम को थाने का घेराव किया। थाने का घेराव कर रहे आदिवासी युवक एवं युवतियों ने पुलिस के कार्यशैली के विरुद्ध जमकर बवाल काटा। आक्रोशित आदिवासी समाज के लोगों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की और दोषी पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। लगभग दो घंटे तक आदिवासियों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान पुलिस के कोई वरीय अधिकारी अथवा थाना प्रभारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। जिससे घेराव कर रहे लोगों में और भी रोष है। थाने का घेराव कर रहे लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम को बादोलीगढ़ के युवक.युवतियां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे थे। इसी दौरान थाना के पीछे से गुजर रही सरस्वती की प्रतिमा और विसर्जन में शामिल युवक.युवतियों को साउंड सिस्टम बजाने को लेकर पुलिस ने मनाही की और इसी क्रम में विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। जिससे बादोलीगढ़ के रहने वाले राजू राय और सुरेन्द्र सारेन घायल हो गए। वहीं खबर भेजे जाने तक थाने का घेराव कर रहे लोग थाना परिसर में ही दोषी पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े थे। इस संबंध में थाना प्रभारी रौशन कुमार से मंतव्य लेने की कोशिश की गई परंतु मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। REPORT PANKAJ













