झारखंड औऱ बंगाल के बोर्डरिंग क्रिमिनल्स की जानकारियों का हुआ आदान प्रदान।

WWW.BHARATTV.NEWS: (contact@bharattv.news): मिहिजाम।आसन्न बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड और बंगाल के बॉर्डर पर इंटर स्टेट लेबल पुलिस पदाधिकारीयो की उच्च स्तरीय गोपनीय बैठक चित्तरंजन के सीडीएण्डडी बिल्डिंग में आयोजित की गई। आसनसोल के डेप्यूटी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) पश्चिम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में आसनसोल पश्चिम बर्द्धमान जिले से सटे झारखंड के बंगाल सिमा से लगे थानों के पदाधिकारियों ने शिरकत की।
पश्चिम बर्द्धमान जिले के सीमावर्ती थाना, धनबाद, जामतारा के सीमावर्ती थानों के पदाधिकारियों ने बोर्डरिंग एरिया क्रिमिनल्स, चेक नाका एक्टिविटीज पर चर्चा की और जानकारियों का आदान प्रदान किया।

चुनाव से पूर्व इन सीमा इलाको से संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, और गैरकानूनी रुपये, शराब, असलहों पर विशेष नजर रखने को कहा गया हैं। ताकि चुनाव में इनका इस्तेमाल न हो और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराया जा सके।

इस अवसर पर चित्तरंजन पुलिस इंस्पेक्टर अतिंद्रनाथ, रूपनारायनपुर, सालानपुर, कुल्टी, जमुरिया, बराबनी, सिउरी, कुमारधुबी, निरसा, मैथन, जामतारा, नाला, के कई पुलिस पदाधिकारियों के अलावा नाला एसडीपीओ मनोज कुमार झा, जामताड़ा सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा, बिन्दापाथर थाना प्रभारी भास्कर झा, मिहिजाम थाना प्रभारी रौशन कुमार, नाला थाना प्रभारी अजित कुमार, कुंडहित थाना प्रभारी दीपक ठाकुर आदि ने भी अपने इलाके की जानकारियों का आदान प्रदान किया। डीसीपी अभिषेक कुमार ने बताया कि आसन्न बंगाल चुनाव को देखते हुए अभी पुलिस कई स्तर पर बैठक कर रही है। चुनाव पूर्व किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सारी तैयारियां औऱ इंतज़ाम किये जा रहे हैं। REPORT PANKAJ













