Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

TATA स्टील द्वारा आज एक एंबुलेंस जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी को टाटा स्टील के प्रतिनिधि ने सौंपी एंबुलेंस की चाबी, सीएसआर के तहत उपलब्ध कराया गया है एंबुलेंस

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर: सीएसआर के तहत TATA स्टील द्वारा आज एक एंबुलेंस जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार को टाटा स्टील के प्रतिनिधि ने समाहरणालय परिसर में एंबुलेंस की चाबी सौंपी । उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि सीएसआर मद के तहत जिला स्वास्थ्य समिति को एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है। उन्होने बताया कि फिलहाल इस एंबुलेंस का उपयोग आईडीएसपी में किया जाएगा वहीं आने वाले समय में स्वास्थ्य सचिव की अनुमति से एक चालक की व्यवस्था करते हुए इसे घाटशिला ट्रॉमा सेंटर में उपयोग में लाया जाएगा। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि सीएसआर के तहत एक और एंबुलेंस जिला प्रशासन को मिलना है जिसे बहरागोड़ा ट्रॉमा में उपयोग किया जाएगा ।