Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

BHARATTV.NEWS: पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर:सिविल सर्जन कार्यालय सभागार, जमशेदपुर में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया गया जिसमें मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया व जापानी इन्सेफेलाइटिस जैसे रोग से बचाव हेतु जानकारी दी गई । प्रथम बैच में सुपरवाइजर, एमपीडब्लू, बीबीटी, स्कूली शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । डीटीओ सह बीएलओ डॉ. ए. के लाल द्वारा बीमारी के लक्षण एवं बचाव तथा उपचार की विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होने कहा कि राज्य सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार इससे निपटने के लिए योजनाओं पर काम चल रहा है, वहीं मलेरिया का उन्मूलन 2030 तक किया जाना है ।

डॉ मीना कालूडिया वीबीडी पदाधिकारी ने कहा कि मानसून के दौरान लोगों में वेक्टर जनित रोगों का खतरा ज्यादा है रहता है ऐसे में आवश्यक है कि लोगों को जागरूक करते हुए इससे बचाव की जानकारी मिले ।

एपिडेमोलोजिस्ट सह IDSP प्रभारी डॉ असद द्वारा वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण गतिविधियां कैसे पूरी की जा रही हैं इस संबंध में इस कार्यशाला में विस्तार से जानकारी दी गयी ।

एफ.एल.ए अनु कुमारी द्वारा फाइनेंसियल गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई तथा VBD सलाहकार गीतांजलि शर्मा ने VBPCP की जानकारी दी ।