Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रेलइंजन उत्पादन की गुणवत्ता व रद्दी माल सामग्री के समय पर निपटान के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश

WWW.BHARATTV.NEWS: OM SHARMA: चितरंजन,16 फरवरी,2021; चित्तरंजन रेल इंजन कारख़ाना स्थित विभिन्न शॉपों सहित उसके आस-पास के स्थानों व कार्यालयों का आज 16 फरवरी को श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका ने अन्य वरीय अधिकारियों के दल के साथ निरीक्षण सह परिभ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न स्थलों जैसे; स्टोर डिपो – जीएसडी, यार्ड एरिया, फेब्रिकेशन अनुभाग – शेल शॉप (न्यूशॉप, शॉप नं 12 और 26), और बोगी शॉप (शॉप नं 5, 18 और 25) का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर संबंधित शॉपों के विभागीय प्रमुख,अधिकारीगण,कर्मचारी और पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित थे।

महाप्रबंधक महोदय ने निरीक्षण के दौरान संबंधित वर्कशॉपों के अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों के साथ रेलइंजन उत्पादन प्रक्रिया से संबंधित बेहतर तकनीकी और प्रबंधकीय कार्यों को लेकर बातचीत की तथा उनके दैनिक कार्य अनुभवों को सुना। साथ ही रेलइंजन उत्पादन की गुणवत्ता व उत्पादन क्षमता को गति देने के लिए योजनाओं के विकास और रद्दी माल सामग्री के समय पर निपटान के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आगे उन्होंने इस दौरान इको फ्रेंडली और स्वच्छता का भी ध्यान रखने की बात सुनिश्चित करने और इन प्रमुख क्षेत्रों में सुधार के लिए शॉपों के अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिये।

ऊर्जा संरक्षण के बाबत आधुनिक उपकरणों के उपयोग सहित नवीनतम तकनीक के अनुकूल स्टोर प्रबंधन और सूची नियंत्रण के दिशा में ध्यान देने की जरूरत पर भी बल दिया। निरीक्षण के दौरान कोविड -19 के सुरक्षित उपायों का पालन किया गया।