
मिहिजाम। श्री दिगम्बर जैन मंदिर मिहिजाम में चल रहे 5 दिवसीय पंच कल्याणक विस्वाशन्ति महोत्सव के चौथे दिन सोमवार को चौथे कल्याणक, यानी केवलज्ञान महोत्सव की धूम रही।
इस अवसर पर मंदिर के गर्भ गृह में ध्यान एवम आशीर्वाद सभा, श्री जिनाभिषेक, एवम नित्यर्चन, प्रवचन सभा, तीर्थंकर महामुनि आहारचर्या, पंचाश्चर्य दृश्य, विमान शुद्धिकलश यात्रा, मन्दिर बेदी वास्तु हवन, केवलज्ञान संस्कार क्रिया, अधिवासना, मुखोद्घटन, नैनोनमिलन, सुरीमन्त्र, गुणानुरोपन, केवलज्ञान पूजा, हवन, पट्टोदघाटन, समवसरण दर्शन, 46 दिप आरती, दिव्यध्वनि लाभ, आरती महोत्सव, शास्त्र सभा, संस्कृतिक् कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कल मंगलवार को मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर भव्य नगर भ्रमण शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम के साथ 5 दिवसीय अनुष्ठान का समापन होगा।
क्या है केवलज्ञान कल्याणक महोत्सव
केवलज्ञान कल्याणक महोत्सव दरअसल पत्थर से भगवान बनने की क्रिया हैं। ज्ञान से ही पत्थर में भगवान बनने की शक्तियों का प्रादुर्भाव होता हैं। यहाँ पत्थर शब्द किसी मूढ़ यानी अज्ञानी की ओर इंगित है। ज्ञान के बिन सब मूढ हैं। आनंद जैन, अनिल जैन, नीरू जैन, गोलू जैन समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूरी पंच कल्याणक विधियों मेँ और व्यवस्था में शिरकत की। REPORT: PANKAJ














