WWW.BHARATTV.NEWS: मिहिजाम।आमबगान में ब्रिटिश काल मे बने एक परित्यक्त आवास में रखे उपले (गोइठा) में रविवार दोपहर अचानक आग लगने से करीब 10 हज़ार उपले जलकर राख हो गए। स्थानीय रेणु देवी नामक एक महिला यह उपले अपने जीविकोपार्जन के लिए रखे थे। आग से बताया जा रहा है कि हजारों रुपए मूल्य के उपले जले है जिससे महिला का रो रो कर बुरा हाल था। घटना के बाद आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग धधक चुकी थी। जिसके बाद आनन फानन में मिहिजाम पुलिस और अग्निशमन दस्ते को सूचना दी गई। चित्तरंजन और जामतारा अग्निशमन दस्ते ने पहुँच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मिहिजाम नगर परिषद इलाके में भी अग्निकांड को देखते हुए लोगों ने अग्निशमन दस्ते की मांग नप उपाध्यक्ष शान्ति देवी से की।













