Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दंपति की रहस्यमय मौत का मामलादोनो का हुआ एक साथ अंतिम संस्कार

बच्चा खतरे से बाहर

मिहिजाम। कुर्मीपाड़ा पाइपलाइन स्थित एक आवास मे चुल्हे के धुऐ से पती पत्नी के मौत से मुहल्ले में शोक पसरा हुआ है। पति की मौत घर के कमरे में हो गई थी। वही पत्नी की मौत सोमवार शाम लगभग पांच बजे कस्तूरबा गांधी अस्पताल में ईलाज के दौरान हुई। स्वजनो ने बताया कि मृतक की पत्नी स्नेहा व सात माह की बच्ची को सोमवार सुबह ही अस्पताल में ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल भेज दिया। इधर धुऐ के कारण गम्भीर अवस्था में पत्नी स्नेहा को चिरेका अस्पताल में वेन्टीलेटर पर रखा। वही नन्हें बच्चे को आसनसोल एचएलजी रेफर कर दिया था। जहां से उसे दुर्गापुर के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वजनो ने बताया कि शाम तक मृतक ओमप्रकाश को अंतिम संस्कार की तैयारी की जा चुकी थी। लेकिन कस्तूरबा गांधी अस्पताल से सुचना मिला की मृतक की पत्नी स्नेहा की भी मौत हो गई। इस ह्रदय विदारक सुचना के बाद सभी टूट गये। मृतक के अंतिम संस्कार को स्थगित कर मृतक ओमप्रकाश के शव को माडगेज हाल मे सुरक्षित रख दिया। इधर मंगलवार सुबह मृतक के पत्नी का शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल भेज दिया गया है। स्वजनों ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश व उसकी पत्नी मृतक स्नेहा का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। स्वजनों ने बताया कि दम्पत्ति का बच्चा अभी दुर्गापुर हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में स्वस्थ है। बच्चा मंगलवार को सेरेलेक फूड्स का भी सेवन किया है। report PANKAJ