विजेता टीम को नगद 5 हजार आर उपविजेता टीम को 2.5 हजार मिले

BHARATTV.NEWS: भारतटीवी.न्यूज, धनबाद। झरिया क्षेत्र के जोड़ापोखर शालीमार फुटबॉल ग्राउंड में शालीमार सपोटिंग क्लब के द्वारा 6 दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट का निर्णायक प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ गणतंत्र दिवस के दिन किया गया था। जिसमे धनबाद के विभिन्न इलाके से कुल 32 दलों ने भाग लिया। सोमवार को डी एक्स राइडर एवं गेम चेंजर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए डी एक्स के सभी बल्लेबाज 44 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गये। वही गेम चेंजर एक विकेट खो कर 45 रन बना कर विजय रहे.
मो कैफ ने 21 रन बना कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया

मो कैफ ने 21 रन बना कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया। अम्पायर की भूमिका में शेख शाकिर ,इकबाल अंसारी, मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि शमशेर आलम ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया। मौके पर श्री अंसारी ने कहा कि युवाओं के जीवन में खेलकूद का बड़ा महत्व है। खेल को कैरियर बनाकर भी नाम और पैसा दोनों हासिल किया जा सकता है। मौके पर समशेर आलम, इम्तेयाज अली, वीरेंद्र गुप्ता, मुन्नीलाल ,काजल राय,राजू नोनिया, अब्दुल रहीम,सुमन शेख, आफताब अहमद ,इकबाल अंसारी, नौसाद अंसारी, सोहेल अख्तर आदि उपस्थित थे।

send any news : contact@bharattv.news














