बेसिक स्कूल के 25 जरूरतमंद बच्चों में बांटे स्वेटर और बैग

WWW.BHARATTV.NEWS: मिहिजाम।राजकीय बुनियादी विद्यालय (बेसिक स्कूल) मिहिजाम में गुरूवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मिहिजाम शाखा से जरूरतमंद 25 छात्र छात्राओं के बीच स्कूल बैग व स्वेटर बांटे गए। मुख्य शाखा प्रबंधक डाॅ जीपी सिंह व क्षेत्र पदाधिकारी राकेश रौशन ने चयनित 25 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग व स्वेटर प्रदान किया। प्रबंधक डाॅ सिंह ने कहा कि सामुदायिक दायित्व विकास योजना के तहत समय समय पर विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के सामग्री का वितरण बैंक करता आ रहा हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार झा के निर्देश पर स्वेटर व स्कूल बैग बच्चों के बीच वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि सुकन्या योजना और पीएफ योजना भी बैंक चला रही है जिसका लोग लाभ ले सकते हैं। इसके लिए जल्द ही कैम्प भी लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पीपीएफ योजना में अब तक हमारी शाखा ने रिकॉर्ड एक दिन में एक सौ से भी अधिक खाता खोले हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज यादव, शिक्षक विजय यादव, शिक्षिका हिमांगी तिर्की, तारा कुमारी, सुनिता कुमारी, रूपा कुमारी, प्रिती शर्मा सहित बैक कर्मी अवतार सिंह, विक्रम जीत आदि मौजूद थे। REPORT : पंकज














