कॉलिप्सो क्रिकेट वैली मिहिजाम के युवा क्रिकेटर के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। कॉलिप्सो क्रिकेट वैली मिहिजाम के तरफ से एक पिकनिक का आयोजन किया गया। जिसमे पिकनिक के साथ एक फैंसी मैच का आयोजन किया गया। संस्था के आयोजक अंकुर शर्मा ने बताया कि पिछले 2018 से लगातार मिहिजाम के होनहार क्रिकेटर को मंच देने का प्रयास कर रही है। अंकुर ने आगे बताया कि 2018 में 10 खिलाड़ी से शुरुआत कर अभी 43 खिलाड़ी हमारे कैंप में है । बकौल अंकुर शर्मा मिहिजाम में समुचित मैदान की कमी है और जिला और राज्य सरकार से गुहार लगाया है कि ऐसे होनहार क्रिकेटर को मंच प्रदान करने के लिए वैली लगातार प्रयासरत हैं। मिहिजाम की यह टीम झारखंड सहित दूसरे राज्यों में भी अपना परचम लहराने का कम किया है। आज के इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पीयूष 11 ने निर्धारित 25 ओवर में 195 रनों का लक्ष्य रखा । जिसमे अंकित तिवारी ने नाबाद 56 रन बनाए। अभिनव 11 के यश ने 4 विकेट लिया । जवाबी पारी में अभिनव 11 ने 19 ओवर में 2 विकेट के खोकर 8 विकेट से अपनी जीत दर्ज कर ली। मैन ऑफ द मैच शेख रिहान को मिला जिसने शतक जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाया।















