जामताड़ा/ आसनसोल: जामतारा युथ कांग्रेस जिला सचिव राहुल राम उर्फ आलुआ की हत्या आलुआ की हत्या मामले में एक गिरफ्तार। एक कि तलाश जारी। 14 दिन के रिमांड पर। नामजद आरोपी प्रदीप रजक को गिरफ्तार किया है। प्रदीप को आसनसोल न्यायालय में प्रस्तुत कर 14 दिन की पुलिस रिमांड पर चित्तरंजन पुलिस ने लिया है। एक अन्य नामजद आरोपी गुलाब दा की पुलिस तलाश कर रही है। मृतक और हत्यारोपी तीनो मिहिजाम निवासी बताए जा रहे हैं।

बिते वर्ष 2020 में चित्तरंजन में लगातार तीन हत्या की घटना हुई थी। जिसमे बहुचर्चित बलराम सिंहकी हत्या भी शामिल हैं।
इससे यह भी स्पष्ट हो रहा है कि किस तरह अपराधियो के लिए चित्तरंजन जैसा शहर सेफ जोन बना हुआ है। आरोप है कि आरपीएफ और पुलिस इनको रोक पाने में असफल रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के पिता राजेश राम ने चित्तरंजन थाना में दो नामजद सहित अन्य लोगों को हत्या करने व हत्या के साजीस मे शामिल होने का प्राथमिक दर्ज कराई है। चित्तरंजन पुलिस इंस्पेक्टर यतीन्द्र नाथ ने बताया कि आपराधिक चरित्र रही है। इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों से पैसा उगाही करना और शिक्षकों के साथ अभद्रता करने के कई मामले दर्ज है। report: पंकज














