Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के उपयोग के लिए कंबल सौंपा

आसनसोल  : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल में  आयोजित एक अनौपचारिक कार्यक्रम में सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल ने स्वामी मुक्तिप्रदानंद, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, रामहरिपुर, बांकुड़ा को 150 कंबल सौंपे। ये कंबल रामकृष्ण मिशन के माध्यम से गरीबों एवं असहाय लोगों के बीच वितरित करने हेतु दिए गए हैं।
  रेलवे  वर्षभर ऐसे परोपकारी क्रियाकलापों में हमेशा से ही लगा रहा है।  इससे पहले, कोविड-19 लॉकडाउन अवधि के दौरान, कई अवसरों पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए उनके बीच भोजन और अन्य अत्यावश्यक सामग्रियों की वितरण के जरिए लगातार सहायता की हाथ बढ़ाई है।  आम्फान चक्रवात से उपजी प्रतिकूल परिस्थितियों के दौरान इस मंडल ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के चक्रवात प्रभावित लोगों की भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, आसनसोल जिला के स्वयंसेवकों के जरिये खाद्य सामग्री, पेयजल और अन्य अत्यावश्यक सामग्रियाँ प्रदान करके सहायता की है।
एम. के. मीना- अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित श्री कौशलेंद्र कुमार – वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), श्री शांतनु चक्रवर्ती – वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री एस. विश्वजीत – वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर और मंडल के अन्य अधिकारीगण इस कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे।