BHARATTV.NEWS: जामताड़ा। जामताड़ा उपायुक्त से गुहार के बाद जामतारा सदर अस्पताल के अवर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एससीएमओ के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार जांच के लिए गठित 3 सदस्यीय टीम के साथ डॉ सुनील कुमार किस्कू, डॉ मुंसिफ और डीके साही ने मिहिजाम के हिलरोड में शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों से मामले की जानकारी ली। और कहा कि सारे दस्तावेज और रिकॉर्ड लेकर सदर अस्पताल में डीआरसीएचओ के कार्यालय में मिलेंगे। बताया जाता है कि शिकायतकर्ता सलीम ने जामतारा डीसी से शिकायत में कहा है कि डॉ मिश्रा के रॉंग ट्रीटमेंट के कारण उनके बेटे अरबाज का पैर काटना पड़ा। शिकायत में मुआवजे की मांग भी की गई है। मामले में हमारे संवाददाता ने जब इस सम्बंध में चिकित्सक पर लगे आरोप के बारे में पूछा तो डॉ मिश्रा ने कहा कि अरबाज का पैर फ्रैक्चर था। उसका प्लास्टर किया गया और जो भी जरूरी इलाज था किया गया। कैंसर पहले पता नही चल पाया था। जब कैंसर की बात सामने आई तो कैंसर इंस्टिट्यूट ठाकुरपुकुर भेजा। फिर एमआरआई भी किया गया। जिससे साफ हो गया कि कैंसर है। फिर आवश्यक कदम उठाये गये। यहाँ किसी ने पीड़ितों को मेरे खिलाफ उकसाया होगा। जांच टीम के बारे में मुझे कोई जानकारी नही हैं। जांच तो शिकायत के बाद होनेवाली प्रक्रिया होती है। फैक्ट जांच में सामने आ जायेगा। REPORT : PANKAJ














