Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

MIHIJAM: क्रेशर के पश्चिम दिशा में रंजीत नामक युवक का शव मिला

मिहिजाम:प्राप्त सूचना के अनुसार मिहिजाम नगर परिषद के भागा डंगाल बस्ती के पुराना टोला क्रेशर के पश्चिम दिशा में रंजीत चौधरी पिता छोटु चौधरी,उम्र करीब 40 वर्ष,का पेट के बल लेते हुए शव पाया गया।बताया जाता है की युवक बिहार के चकबाया गाँव,थाना वरसलिगंज,जिला नवादा का रहने वाला है,कुछ दोनो पुर्व ही मिहिजाम कानगोई अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया था,और भागा ग्राम मिहिजाम के नजदीक,अपने झोपड़ी को देखने गया,जहां पर उक्त युवक ताड़ी बेचता था।उसी के खँडहर बने झोपड़े के कुछ दूरी पर खेत में उसका शव पाया गया।परिजनों से मिली खबर यह भी है की युवक कुछ वर्ष पुर्व पागल हो गया था. और परिजनो के सहयोग से वह ठीक भी हो गया था और दवाइयां भी चल रही थी।घटना की जानकारी मिहिजाम थानाध्यक्ष को दे दी गई . मौके पर POLICE पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परिक्षण के लिये जामतारा भेज दिया । मौके पर मिहिजाम भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष ,नगर मंत्री संजीत कुमार ताँतिया,वार्ड पार्षद फहीम मल्लिक,रंजीत मुर्मू,एव्ं ग्रामवासी मौजुद थे।