ननिहाल आये नाती की हत्या के आरोप बाद अब दामाद को मिल रही है जान मारने की धमकी।
WWW.BHARATTV.NEWS: जामतारा में पनपते पनपते विकराल हो चुके सायबर अपराध ने पारिवारिक रिश्तों को भी नही बख्शा है।
देवघर सोनराय थांडी निवासी और धनबाद प्राइवेट आईटीआई के फाइनल ईयर का 24 वर्षीय छात्र राहुल मंडल अपने ननिहाल जामतारा के करमाटांड़ के सिन्दरजोरी में अपने नाना के यहाँ रहते रहते सायबर अपराध में संलिप्त हुआ। जब ये बात राहुल के पिता दिलीप कुमार मंडल को पता चला तो उन्होंने अपने ससुराल से बेटे को वापस लाना चाहा लेकिन ससुराल वालों ने राहुल को पिता के साथ जाने नही दिया।


इस बात की गंभीरता को देखते हुए दिलीप ने देवघर एसपी से अपने ससुराल से बेटे को मुक्त कराने की फरियाद की।
इस फरियाद पर अमल हो पाता तब तक 7 दिसम्बर को राहुल की मौत की खबर आई। संदिग्ध हालात में बेटे की मौत को लेकर दिलीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की सायबर अपराध के रुपये के चलते मेरे ससुराल वालों ने राहुल को मौत के घाट उतार दिया है। दिलीप के आरोप के अनुसार ने दिलीप ने अपने ससुर दीनदयाल मंडल, सास उमा देवी, साला अनिल मंडल, सुनील मंडल, और तीन अज्ञात लोगों ने जहर देकर राहुल की जान लेने की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी है।

पुलिस ने मामले में 4 नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। लेकिन घटना के 23 दिन बाद भी सभी आरोपी की की गिराफतारी नहीं हो सकी है ।
इधर आरोपियों द्वारा राहुल के पिता दिलीप को फ़ोन पर मामला वापस लेने औऱ जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले को लेकर दिलीप ने जामतारा एसपी से भी शिकायत कर कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से वे धमकी दे रहे हैं उनका हौसला बढ़ता जा रहा है। JAMTARA: से पंकज की रिपोर्ट














