पुलिस को मिली बड़ी सफलता देबलबाड़ी गांव में छापेमारी कर कोयला, लकड़ी और केरोसिन तेल भारी मात्रा में किया बरामद

जामताड़ा: जिले मे अवैध धंद्धो की तस्करी में बाढ़ सी आ गई है। कोयला, बालू, लकड़ी, ईंट भट्ठे, शराब, गांजा, शुदख़ोरी, साइबर क्राइम, आदि की धड़ल्ले से चल रही है। इसी क्रम में नारायणपुर थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी गांव में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी शुभांशु जैन के नेतृत्व टीम गठित कर छापामारी की गई। छापेमारी में भारी मात्रा में कोयला, लकड़ी और केरोसिन तेल बरामद किया गया।

छापेमारी में 60 लीटर पेट्रोल एक सौ लीटर डीजल 700 लीटर किरासन तेल, दो ट्रैक्टर कोयला और तीन ट्रैक्टर चिराई लकड़ी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने एक बोलेरो को भी जप्त कर थाना लाई है। बोलेरो में भी 40 लीटर डीजल पाया गया है।
इस कारोबार में तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें परेश दास, दुलाल मंडल एवं मनोज दास शामिल है।बताते चले कि इससे पूर्व में भी दुलाल मंडल और मनोज दास पर नारायणपुर थाना में मामला दर्ज है। प्रशिक्षु आईपीएस शुभांशु जैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देवलवाड़ी गांव में छापेमारी की गई जिसमें भारी मात्रा में कोयला लकड़ी, और केरोसिन तेल बरामद किया गया है । उन्होंने कहा कि इस मामले में एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है,और दो आरोपी की गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है report pankaj














