Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कुल्टी में मंदिर से हजारों की चोरी

कुल्टी। कुल्टी थाना क्षेत्र के खास लालबाजार के हजरपीट काली मंदिर से शनिवार की रात माता की प्रतिमा के आभूषण चोरी हो गयी। जिसका मूल्य हजारों में बताया जा रहा है। चोरों ने मां काली के मूर्ति पर लगे तमाम जेवरात पर हाथ साफ कर फरार होने में सफल रहे। मंदिर के पुजारिन जानकी देवी ने थानें में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। बताया कि सुबह जैसे ही मंदिर गया तो पाया कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था तथा दरवाजे के पास ही पड़ा था। अंदर मां काली की प्रतिमा के आभूषण गायब थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।