एक घंटे 50 मिनट का प्रीमीयर यु ट्यूब पर रिलीज
CHITTARANJAN: चैपल ऑफ यूथ फॉउंडेशन ने लॉक डाउन को देखते हुए इस वर्ष वर्चुअल तरीके से बच्चों को लेकर क्रिसमस गैदरिंग मनाया। पूरे कार्यक्रम का एक घंटे 50 मिनट का वीडियो प्रीमियर यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है। जिसे काफी सराहना मिल रही है।
संस्था की ओर से स्मिता खलखो ने बताया कि इसके लिए सितंबर महीने से हमलोग और बच्चे तैयारी कर रहे थे। लॉक डाउन के कारण हम तय नही कर पा रहे थे कि कार्यक्रम कैसे हो, धन्यवाद हो परमेस्वर का जिनके आशीष से ये आईडिया लॉच करने में हम सक्छम हो पाए। यहाँ के लिए ये बिल्कुल नया और अनोखा है।वीडियो की शूटिंग स्क्रीप्ट और थीम के आधार पर विभिन्न लोकेशन पर की गई है। हर एक पात्र ने काफी मेहनत की है। जमशेदपुर के बराक गॉस्पेल बैंड और पास्टर शशि उरांव की टीम ने भी काफी मदद की है। वीडियो में विभिन्न मसीह गीतों पर नृत्य और गाने के अलावा यीशु मसीह के जन्म का जीवंत वर्णन किया गया है। बच्चों का डांस और नृत्य मंचन काफी रोचक है।














