कालीपूजा में शामिल होकर लौट रहे दो की मौत।

जामतारा/धनबाद: धनबाद के सुपियादिह में अपनी बेटी के यहाँ पौष काली पूजा में शामिल होकर जामतारा के गोराई नाला लौट रहे दंपति की एनएच 2 मुगमा बाईपास पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना 15 दिसम्बर की सुबह लगभग 7 बजे की है।
14 दिसम्बर को दंपति धनबाद गए थे। और 15 दिसम्बर को वापस लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार प्रथमद्रष्टया लूना मोपेड के नम्बर से दम्पति की पहचान जामतारा निवासी के रूप में हुई।
छानबीन में पता चला कि 55 वर्षीय मृतक चिरेका कर्मी रामपडो दास औऱ पत्नी बिजला दास की लूना मोपेड जेएच21के/1130 को पीछे ने एक ट्रक ने टक्कर मारी और ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।















