Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने सालानपुर और सीतारामपुर स्‍थित ‘सड़क अधोगामी पुल’ (आरयूबी) का निरीक्षण किया

 आसनसोल: बीते शुक्रवार ११ दिसम्बर को सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल मंडल ने आसनसोल मंडल के आसनसोल-झाझा मेनलाइन सेक्‍शन के सालानपुर स्‍थित ‘सड़क अधोगामी पुल’ (रोड अंडर ब्रिज/आरयूबी) सं.2 एवं 3 का तथा सीतारामपुर स्‍थित ‘सड़क अधोगामी पुल’ (आरयूबी) सं.1 का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान श्री सरकार ने आरयूबी की स्‍थिति, संरक्षा पहलुओं, समुचित जल-निकासी एवं स्‍वच्‍छता, सड़क-सतह की स्‍थिति, पर्याप्‍त प्रकाश-व्‍यवस्‍था तथा सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया एवं संबंधित शाखा अधिकारियों को आवश्‍यक निदेश दिया। उन्‍होंने इंजीनियरंग अधिकारी दल को मैचिंग बॉर्डर आदि के अनुरूप पेंटिंग, रंग-रोगन के जरिये ऐसी समस्‍त पुलों के सौंदर्यीकरण का निदेश भी दिया।  

     श्री कौशलेंद्र कुमार – वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), श्री नीरज वर्मा, वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर-।। और श्री अजय कुमार/वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्‍य इस निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक के साथ थे।   

DRM/ASANSOL INSPECTED ROAD UNDER BRIDGES AT SALANPUR AND SITARAMPUR

 Shri Sumit Sarkar, Divisional Railway Manager, Eastern Railway Asansol Division inspected Road Under Bridge(RUB) No. 2 & 3 at Salanpur and Road Under Bridge No.1 at Sitarampur of Asansol-Jhajha Mainline section of Asansol Division . During his visit, Shri Sarkar inspected condition of RUB, Safety aspects, proper drainage and cleanliness, condition of road surface, sufficient illumination and security arrangements and gave necessary instruction to the concerned Branch Officers. He also advised Engineering. Team of Officers for beautification of all such bridges through painting, colour wash with matching border etc.

Shri Kaushlendra Kumar/Sr.DEN/C, Shri Niraj Verma Sr.DEN-II and Shri Ajay Kumar/Sr.DEE/G accompanied DRM in this inspection.