
JAMTARA: जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत मेंझिया पंचायत में सीएसआर एवं सामुदायिक सहयोग से बने सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया। पुस्तकालय शुभारम्भ होने से ग्रामीणों खास कर युवाओं में गजब का उत्साह दिखा।

शीघ्र ही शेष जगहों पर सामुदायिक पुस्तकालय क्रियाशील किया जाएगा। उधर विधायक डाॅ इरफान अंसारी, जिप अध्यक्षा श्रीमति दीपिका बेसरा, उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत चंद्रदीपा पंचायत के नीलदाहा ग्राम में CSR एवं सामुदायिक सहयोग से बने सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।
















