
आसनसोल, 10 नवंबर, 2020 : सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म सं.1 पर एस्केलेटर के संस्थापना की कार्य-प्रगति, नवीकृत स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) इत्यादि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। श्री सरकार ने 10.11.2020 को दुमका स्टेशन से कोयले की लोडिंग आरंभ करने हेतु गुड्स शेड कार्य के विकास व विस्तार-कार्य का भी निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को प्रस्तावित विस्तार-कार्य को समय पर पूरा करने हेतु आवश्यक निदेश दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, दुमका स्टेशन और सर्कुलेटिंग क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। श्री सरकार, मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल-जसीडीह-दुमका सेक्शन में जसीडीह और दुमका दोनों स्टेशनों पर संरक्षा पहलुओं/मदों, स्वच्छता और यात्री सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया।

इससे पहले उन्होंने आसनसोल-जसीडीह-दुमका सेक्शन के ट्रैक की स्थिति और इसके अनुरक्षण कार्य की जांच हेतु विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। बाद में, उन्होंने दुमका-आसनसोल सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री एस. चक्रवर्ती – वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री ए.के. पालडिया/वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री नीरज वर्मा/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-।।, श्री चित्तरंजन झा/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री अजय कुमार/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(सामान्य), श्री सी.एम. मिश्रा/वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और अन्य अधिकारीगण तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षण भी उपस्थित थे।
DRM/ASANSOL INSPECTED ASANSOL –JASIDIH- DUMKA SECTION OF ASANSOL DIVISION
Asansol, 10 November, 2020:
Shri Sumit Sarkar, Divisional Railway Manager/Asansol inspected progress work of installation of escalators at Jasidih Station Platform No.1, renovated Station Manager’s office, Foot Over Bridge, etc. and gave necessary instruction to the concerned officers. Shri Sarkar inspected development and extension of Goods Shed work to start coal loading from Dumka station on 10.11.2020 and advised necessary instructions to concerned officials to complete the proposed extension work in time.DRM also inspected Station Manager’s office, Dumka Station and circulating area. Shri Sarkar/ DRM inspected Safety aspects/items, Cleanliness and Passenger Amenities at both Jasidih and Dumka Stations in Asansol- Jasidih – Dumka section.
Earlier he conducted window – trailing inspection from Asansol – Jasidih – Dumka Section to check track condition and maintenance work. Later, he did Window Trailing inspection of Dumka – Asansol section.
Shri S.Chakraborty/ Sr.DOM, Shri A.K.Paldeeya/Sr.DSTE, Shri Niraj Varma/Sr.DEN-II, Shri Chittaranjan Jha/Sr.DCM, Shri Ajay Kumar/Sr.DEE/G, Shri C.M.Mishra /Sr.DSC and other officers, senior supervisors were also present in this programme.















