25 रूपये आलू मिलने से लोगों को रूपनारायणपुर में मिली राहत
www,bharattv.news: आसनसोल। खरीदना लोगों के लिए हो रहा जिले में आलू के दाम में बढ़ोतरी की मुख्य वजह आवक में कमी है। बताया जाता है कि आलू की आवक पिछले साल से तकरीबन 40-50 फीसदी कम है। वहीं, कीमतों में पिछले साल से दोगुना से ज्यादा का इजाफा हो गया है। बताया जा रहा है कि आलू की महंगाई देख अच्छे भाव की उम्मीदों में किसानों ने आलू की खेती में पूरी ताकत झोंकने की खबर आ रही है। उत्तर-भारत में आलू की बुवाई हो चुकी है। सरकार ने आयात पर दी बड़ी छूट, भूटान से अगले कुछ दिन में आ जाएगा 30,000 टन।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तहत हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. मनोज कुमार के मुताबिक, रबी सीजन में आमतौर पर आलू की बुवाई सितंबर के आखिर में शुरू होती है और नवंबर तक चलती है, जबकि हार्वेस्टिंग दिसंबर से मार्च तक चलती है। हालांकि, कारोबारी बताते हैं कि अगैती फसल की आवक नवंबर के आखिर में शुरू हो सकती है। बीते फसल वर्ष में आलू का उत्पादन ज्यादा होने के बाजवूद आलू के दाम में इस साल काफी बढ़ोतरी हुई है।















