Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मुर्गी पालन एवं बत्तख पालन स्थल का दौरा

JAMTARA : जामतारा उपायुक्त द्वारा फतेहपुर प्रखंड के बान्दरनाचा, बातलकुन्डी ग्राम के महिला समूह की दीदी से बात कर उन्हें स्वावलंबन का पाठ पढ़ाया।

उक्त स्थल का दौरा किया जहां मुर्गी पालन एवं बत्तख पालन किया जा रहा था।

महिलाओं को मुर्गी पालन,बतख पालन,सुकर पालन,कृषि कार्य समेत अन्य कार्य कर आत्मनिर्भर बनने की बात कही।