Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जन आंदोलन अभियान को मजबूत बनाने के लिए आसनसोल मंडल कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का संदेश प्रसारित कर रहा है

आसनसोल, नवंबर 05, 2020 :पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल कोविड-19 से जुड़े “जन आंदोलन अभियान” में भागीदारी निभा रहा है और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अनुकूल उपयुक्त व्यवहार का संदेश प्रसारित कर रहा है। “सावधानियों के साथ अनलॉक” अर्थात नई सामान्य परिस्थिति में कोविड-19 अनुकूल उपयुक्त व्यवहार को लेकर अभियान जारी है। संदेश की जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालय भवनों में इस आशय के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। ट्रेनों, स्टेशनों और कार्यालय संस्थानों में इससे संबंधित जिंगल्स और जन उद्घोषणा का प्रसारण लगातार जा रही है। सोशल मीडिया भी सभी फैसेट्स जैसे मीडिया का उपयोग करते हुए अनुकूल उपयुक्त व्यवहार के संदेशों को फैला रहा है। इस अभियान के उद्देश्य प्रमुख स्टेशनों पर वीडियो वाल्स उपयोग में लाए जा रहे हैं।
आसनसोल मंडल के अंडाल स्थित कैरेज एवं वैगन के  कर्मचारियों ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कोविड अनुकूल उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के प्रति शपथ ली है। इसी दौरान ट्रेन के कमरो, स्टेशनों, स्टेशन प्रांगण क्षेत्र, रेलवे कार्यालयों, रेलवे काॅलोनियों और समूचे  मंडल भर में अन्य क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता और सैनिटाइजेशन अभियान भी चल रहा है।

ASANSOL DIVISION OF ER SPREADING THE MESSAGE FOR COVID-19 APPROPRIATE BEHAVIOUR TO STRENGTHEN THE  ‘JAN ANDOLAN CAMPAIGN’

Asansol, November 05, 2020: Eastern Railways Asansol Division is participating in ‘JAN ANDOLAN CAMPAIGN’ and spreading the message of appropriate behavior to prevent the spread of COVID- 19.  Campaign on ‘Unlock with Precautions’ i.e. Covid-19 appropriate behaviour in the New Normal condition. Posters & banners are mounted in the stations, trains & office buildings to spread the message of awareness. Jingles & public announcements are continued in trains, stations & office establishments. Social media campaign is also spreading the message of appropriate behaviour utilizing all facets such media. Video walls of major stations are being utilized for the campaign purpose. 

Staffs of Andal carriage & Wagon of Asansol Division were taken pledge towards following the COVID Appropriate Behaviour for resisting the spread of COVID-19. Special Cleanliness and Sanitization drive is also continuing at train compartments, stations, station concourse areas, railway offices, railway colonies and other areas over the Division.Attachments area